ग्वालियर. नवनियुक्त भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा नई दिल्ली से सड़क मार्ग से होते हुए ग्वालियर के विनय नगर सेक्टर नम्बर 4 स्थित गोरी शंकर स्कूल के नजदीक स्थित मकान में पहुंच कर अपने माता पिता से आर्शीवाद लेकर शताब्दी एक्सप्रेस भोपाल के लिये रवाना हो गये हैं। जहां शाम 4 बजे दीनदयाल भवन में प्रदेशाध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करेंगे।
वीडी शर्मा ने अपने मां और पिता के पैर छूकर आर्शीवाद लिया और इसके बाद मां ने गले से लगाया और माथा चूमा कामयाब होने का आर्शीवाद दिया और मां ने नारियल, लड्डू दिये । ग्वालियर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता भोपाल के लिये रवाना हो गये।
गले लगा कर बोला बेटा कामयाब होना