फाइटर जैट के लिये ट्रैनिंग सेंटर भारतीय वायुसेना के ग्वालियर बेस पर बनेगा
ग्वालियर. महाराजपुरा स्थित भारतीय वायु सेना एयरबेस पर देश फायटर जैट के लिये ट्रैंनिंग सेंटर बनाया जायेगा । इस बात खुलासा चीफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) श्री रावत ने किया। आपको बता दें कि सारे फायटर जेट के लिये यह ट्रैनिंग सेंटर 2020 के अंत बन कर तैयार हो जायेगा। जम्मू कश्मीर के लिये अलग 5 कमांड सेंटर बनाये जायेंगे।