गर्व प्राइम अवार्ड का आयोजन मालवा श्रमजीवी. पत्रकार संघ एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वाधान में. पत्रकार पत्रकार हितों के संरक्षण में कार्य के साथ ही समाज व देश दोनो की प्रगति सुनिश्चित करे-श्री पाठक
मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ व श्रमजीवी पत्रकार संघ के मंच पर प्रतिभाएँ सम्मानित होकर देश-प्रदेश का नाम दुनिया में रोशन करें-श्री खोकर
नि:स्वार्थ सेवाओं का सम्मान प्रेरणीय कार्य-श्री जैन
पीडि़त मानवता की सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा-श्री छाजेड़
सबकी प्रगति सुनिश्चित हो इस भाव से कर्म करने चाहिए-श्री लुनेरा
काव्य संध्या का संयुक्त आयोजन प्रेरणीय-श्री चौहान
पत्रकारों द्वारा पुलिस का सम्मान सहयोग व उत्कृष्ट समाज निर्माण की दिशा में सराहनीय कदम- श्री राठौड़
मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ व श्रमजीवी पत्रकार संघ ने होली जैसे समरसता भरे त्यौहार व हास्य काव्य संध्या और गर्व प्राइम अवार्ड का आयोजन कर प्रदेश के इतिहास में इस होली को यादगार बना दिया। इनकी सफलताओं का करवाँ यूँ ही आगे बढ़ता रहे और हर साल विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाएँ इनके मंच पर सम्मानित होकर देश-प्रदेश का नाम दुनिया में रोशन करें। सम्मान पाना और देना दोनो ही बड़े गर्व की बात होती है दिए जानेवाले सम्मान का नाम गर्व प्राइम अवार्ड रखकर सम्मानित होनेवाली प्रतिभाओं को और भी गौरवांवित कर दिया है।
उक्त बात प्रख्यात कवि श्री अब्दुल सलाम खोकर ने मालवा श्रमजीवी एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में होटल स्वीट एवेन्यु स्वाद एक्जॉटिका, रतलाम पर आयोजित हास्य काव्य संंध्या एवं गर्व प्राइम अवार्ड-२०२० का संचालन करते हुए कही।
पूर्व जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन ने कहा कि मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारों के हितों में किए जा रहे कार्य सराहनीय है। पत्रकारों के हितों के संरक्षण के साथ ही दोनो ही संगठनों ने काव्य संध्या व सम्मान-समारोह जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित कर विभिन्न क्षेत्रों में की गई नि:स्वार्थ सेवाओं को सम्मान देकर प्रेरणीय कार्य और संदेश दिया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री समीर पाठक ने कहा कि श्री प्रदेश महासचिव व संभाग प्रभारी श्री दीपक जैन द्वारा मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के माध्यम से प्रदेशस्तर पर पत्रकारों के हितों के संरक्षण में किए जा रहे कार्य अनुकरणीय हैं। इनकी कुशल संगठनिक क्षमता ने संगठन को क्षेत्र में नई ऊँचाईयाँ दी है। संगठन के समस्त साथी पत्रकारों के हितों के संरक्षण में सदैव तत्पर रहें व देश-प्रदेश की उन्नति सुनिश्चित करें यही शुभकामनाएँ मैं इस अवसर पर देता हूँ।
रतलाम चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री कांतिलाल छाजेड़ ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि कत्र्तव्य का पालन और सेवा सदैव नि:स्वार्थ भाव व फल की इच्छा रखे बगैर करनी चाहिए, गीता में भी यही कहा गया है। निरंतर कर्म और सेवाओं के फल भी अनन्त ही प्राप्त होते हैं। सेवा का सिद्घांत ही यह है कि ''नेकी कर दरिया में डाल आपकी सेवाओं को महत्व नहीं दिया जा रहा है ऐसा विचार कर अगर किसी ने भी सेवा का पथ छोड़ दिया तो मानवता का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। पीडि़त मानवता की सेवा करना ही सच्ची ईश्वर सेवा है।
रतलाम भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्रसिंह लुनेरा ने कहा कि आज राष्ट्र को महत्वपूर्ण आवश्यकता एकता व अखण्डता की है। मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ व श्रमजीवी पत्रकार संघ के इस संयुक्त आयोजन ने पत्रकारों के साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करनेवाले महानुभावों के एक मंच पर एकत्रित होने ने मानवता की एकता-अखण्डता का परिचय दिया है। सभी की उन्नति में ही राष्ट्र व विश्व की प्रगति सुनिश्चित है। अत: प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्म व धर्म के पालन के साथ ही सभी की प्रगति सुनिश्चित हो ऐसी भावना रखकर ही प्रत्येक कार्य करना चाहिए ।
इस अवसर पर डीएसपी अजाक, रतलाम श्री विवेक सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस तरह से यहाँ कवियों द्वारा माँ और बेटी के ऊपर कविता कही गई है मैं चाहता हूँ कि एक कविता पिता या बेटे के लिए भी हो क्योंकि वह भी तो जीवन का हिस्सा है मुझे पूर्व में भी मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यक्रम में बुलाया गया था लेकिन समय अभाव के कारण मैं काव्य पाठ नहीं सुन सका था उसका सुअवसर मुझे आज मिला है कि मैं कवियों का उद्बोधन सुन रहा हूं। यह आयोजन सराहनीय व प्रेरणीय है।
उप पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ व श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित गर्व प्राइम अवार्ड पुलिस पत्रकार सम्मान समारोह बहुत अच्छा है। उन्होंने एक खेल भावना खिलाड़ी का उदाहरण देकर बताया कि हमें हर कार्य को अनुशासन वह सही तरीके से करने से ऐसे अवार्ड मिले जाते हैं हमें निरंतर अच्छा कार्य करते रहना चाहिए तभी हम सम्मान के हकदार बन सकते हैं उन्होंने कहा कि पत्रकारों द्वारा पुलिस का सम्मान एक दूसरे के प्रति सहयोग है व उत्कृष्ट समाज व राष्ट्र निर्माण की दिशा में सराहनीय कदम है।
इस अवसर पर कवियों कवि श्री चंचल चौहान ने ''मेरा मान आया है, मेरा अभियान आया ह्ै, लहू इसका बहा तो क्या मेरा दूध गर्वाया है, शिकायत क्या करूँ इससे ये जब चुपचाप आया है, तिरंगे में लिपटकर मेरा हिन्दुस्तान आया है।ÓÓ जैसी देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुति देकर वतन की आन, बान शान के लिए मर मिटनेवाले अमर शहीदों का मान बढ़ाया। कवि श्री जुझारसिंह भाटी ने ''गीता, बाइबिल, कुरान से बड़ा वतन है वतन है, वतन हैÓÓ देकर साम्प्रदायिक सौहाद्र्र और भाईचारे का संदेश दिया। कवि श्री लक्ष्मण पाठक ने ''हे विद्या की देवी तुझको शत्-शत् वन्दन हे माँवीणापाणी तुझको शत्-शत् वन्दन, हाथ जोड़कर तुझको आज मनाते हैं हम, और वीरों की मर्दानगी आज गाते हैं हम, तेरा जब-जब ध्यान करें मन हो जाता पावन, हे विद्या की देवी तुझको शत्-शत् वन्दनÓÓ की सरस्वती वन्दना से मन मोह लिया। कवि श्री हरिशंकर भटनागर ने ''अपने सब राज जमाने को बताता क्यों हैÓÓ की प्रस्तुति के माध्यम से वर्तमान परिपेक्ष्य में जीने का गुरूमंत्र दिया।
कार्यक्र म का शुभारंभ मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री समीर पाठक ने व संचालन प्रख्यात कवि श्री अब्दुल सलाम खोकर ने किया। कार्यक्र म में जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्रसिंह लुनेरा, डीएसपी अजाक श्री विवेकसिंह चौहान, श्री कांतिलाल छाजेड़ (अध्यक्ष चेम्बर ऑफ कॉमर्स व समाजसेवी, रतलाम), श्री सुरेन्द्र जैन (पूर्व अध्यक्ष जिला प्रेस क्लब, रतलाम), प्रख्यात कवि श्री अब्दुल सलाम खोकर, श्री चिराग छाजेड़ (प्रदेश सचिव श्रमजीवी पत्रकार संघ), श्री दीपेश ओझा (प्रदेश उपाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ), श्री लखन गेहलोत (प्रदेश उपाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ), श्री धीरज व्यास (जिलाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ, रतलाम), श्री बंशीलाल मोरिया (जिला सचिव श्रमजीवी पत्रकार संघ, रतलाम), श्री सोनू चौरडिय़ा (संपादक जैन जागो), श्री प्रवीण धनोतिया (प्रदेश उपाध्यक्ष मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ), श्री अशोक पँवार (मालवा जिलाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ, धार), श्री संजय उपाध्याय (संभागीय सचिव मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ), श्री प्रकाश तँवर (संभागीय सचिव मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ), श्री कमरूद्दीन शेख (संभागीय सहसचिव मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ), श्री नरेन्द्र राठौर (जिलाध्यक्ष मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ, रतलाम), श्री महेन्द्र भण्डारी (जिला उपाध्यक्ष मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ), श्री विष्णु व्यास (जिला उपाध्यक्ष मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ), श्री राजेश जैन (जिला उपाध्यक्ष मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ), श्री दिलीप शर्मा (जिला महासचिव मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ), श्री विजय उपाध्याय (जिला सचिव मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ), श्री राजेश कटारिया (जिला सहसचिव मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ), श्री राकेश आचार्य (जिला संगठन सचिव मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ), श्री तन्मय त्रिवेदी (संगठन सहसचिव मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ), श्री राकेश राठौर (जिला कोषाध्यक्ष मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ), श्री रईस खान (प्रदेश संपादक साप्ता. वीर विजय), श्री विपिन वाघेला (प्रदेश संपादक नवकार न्यूज), श्री प्रीतम भदौरिया (कार्यकारी संपादक नवकार न्यूज)आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कवि श्री जुझारसिंह भाटी, श्री लक्ष्मण पाठक, श्री चंचल चौहान, श्री हरिशंकर भटनागर ने अपनी हास्य काव्य की प्रस्तुति दी। कार्य क्र म के अंत में आभार श्रमजीवी पत्रकार संघ श्री दीपेश ओझा ने माना।
उक्त जानकारी मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला महासचिव श्री दलीप शर्मा ने दी।
इस अवसर पर चंचल चौहान (कवि), श्री देवीदानसिंह राणावत (पुलिस विभाग, रतलाम),श्री किशोर पाटनवाला (थाना प्रभारी स्टेशन रोड, रतलाम), श्री मनीष कुमार पँवार (पत्रकार बरमण्डल, जिला धार), श्री राजेश मईड़ा (पुलिस विभाग, रतलाम), श्री राकेश शर्मा (पत्रकार, रतलाम), श्री श्याम घोड़ला (पत्रकार बरमण्डल, जिला धार), श्री वियजेन्द्रसिंह भण्डारी (पुलिस विभाग, रतलाम), श्री रईस खान (प्रदेश संपादक वीर विजय), श्री चन्द्रशेखर सौलंकी (रिपोर्टर जी न्यूज, रतलाम), श्री यश शर्मा बन्टी (रिपोर्टर आईएनएच न्यूज), श्री हरिशंकर शर्मा (पत्रकार नवभारत, रतलाम), श्री राजेश कटारिया (पत्रकार), श्री आशीष पाठक (पत्रकार, पत्रिका), श्री नरेन्द्रसिंह डोडिया (जनसंपर्क विभाग, रतलाम), महेन्द्रपुरी गोस्वामी जिला सचिव रतलाम प्रेस क्लब को गर्व प्राइम अवार्ड-२०२० से सम्मानित किया गया।