जनता कर्फ्यू में कौन बाहर निकल सकता है और कौन नहीं जाने क्या

कोरोनावायरस को लेकर देशभर में कई तरह की खबरों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सामने आए और कई बातें साफ कीं. पीएम ने सतर्कता बरतने और संयम रखने की अपील की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि रविवार सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है. लेकिन आखिर ये जनता कर्फ्यू होता क्या है? कर्फ्यू और जनता कर्फ्यू में क्या अंतर होता है? इसमें लोगों को क्या-क्या करना है और क्या नहीं करना है? इन सभी सवालों के जवाब हम आपको दे रहे हैं.



क्या है जनता कर्फ्यू?




अभी तक देशभर के लोगों ने कर्फ्यू शब्द कई बार सुना होगा. क्योंकि देश के कई राज्यों में कभी न कभी इसे लगाया जाता है. जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू लगना आम बात है. लेकिन पीएम मोदी ने पहली बार जनता कर्फ्यू शब्द का इस्तेमाल किया. अब ये जानना जरूरी है कि जनता कर्फ्यू आखिर होता क्या है?




जनता कर्फ्यू को हम कुछ इस तरह समझ सकते हैं कि ये कर्फ्यू जनता का खुद पर लगाया गया एक प्रतिबंध है. यानी इसके लिए पुलिस या सुरक्षाबलों की तरफ से कोई भी पाबंदी नहीं लगाई जाएगी. लोग खुद ही अपने काम टालेंगे और बाहर निकलने से बचेंगे. सोसाइटी में भी निकलने से बचेंगे. हालांकि जो लोक आवश्यक सेवाओं में हैं वो घर से काम के लिए निकल सकते हैं. लेकिन ट्रांसपोर्ट पर असर पड़ सकता है. 



कौन लोग निकल सकते हैं बाहर?


जनता कर्फ्यू के दौरान वैसे तो काफी जरूरी काम पड़ने पर कोई भी बाहर निकल सकता है, लेकिन इस दौरान कुछ लोगों को खुद पीएम मोदी ने अपनी सेवाओं में बने रहने की अपील की है. पीएम मोदी ने खासतौर पर डॉक्टरों, सफाईकर्मियों और मीडियाकर्मियों का जिक्र किया. मतलब जनता कर्फ्यू के दौरान ऐसी सेवाएं देने वाले लोगों को घर से निकलना होगा.




ऐसे लोगों की हौसला अफजाई के लिए पीएम ने उनके सम्मान में शाम 5 बजे घर के दरवाजे-खिड़कियों पर खड़े होकर ताली बजाने, थाली बजाने या घंटी बजाने का आग्रह किया. पीएम ने कहा कि लोग ऐसा करके इन लोगों को धन्यवाद कह सकते हैं.