देशभर में कोरोनावायरस तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के जबलपुर, भोपाल, ग्वालिर, शिवपुरी, इंदौर और उज्जैन में भी कोरोनावायरस के संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद से 6 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू के चलते प्रशासन द्वारा कुछ सेवाओं को मुक्त किया गया है। जिसमे कुछ अन्य सेवाओं के साथ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दफ्तर खुले रहेंगे, इंटरनेट, ब्रॉडकास्ट और केबल सर्विस जारी रहेगी, ऐसे आदेश है।
कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मीडिया कर्मियों को कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं। उन्होने कहा, मीडिया कर्मियों को अपने पहचान पत्र ले जाने की आवश्यकता होगी। लॉकडाउन में जरूरी होने पर मीडिया को कवरेज करने से नहीं रोका जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के फैलाव को रोकने लिये चैन तोड़ना जरूरी है। सीएम चौहान ने स्थानीय संक्रमण से इसका फैलाव हर हालत में रोकना होगा। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सबके सहयोग से ही इस पर काबू पाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के चलते कॉल-सेंटर में काम कर रहे अमले को लोगों को सटीक जानकारी देने के लिये निर्देश दें। उन्होंने कोरोना के फैलाव की रोकथाम के लिये लोगों में वैज्ञानिक जानकारी के प्रसार में मीडिया से भी सहयोग देने का आग्रह किया है।