कोरोना को जल्द हराएगा भारत, केस बढ़ने की रफ्तार में आई कमी

कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा हिंदुस्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो लड़ाई लड़ रहा है उसमें देश की जीत नजर आने लगी है. कल के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के संक्रमण की रफ्तार कम जो गयी है.





नई दिल्ली: भारत लगातार कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जीत के करीब पहुंच रहा है. अब तक दुनियाभर के कई देश तबाही की स्थिति में आ गए हैं लेकिन भारत ने कोरोना को फैलने से लगभग रोक दिया है.


कोरोना के बढ़ने की रफ्तार में आई कमी


मरीजों की संख्या तो बढ़ रही है लेकिन इसके संक्रमण की रफ्तार में कमी देखी गयी है जो सकारात्मक संकेत है. बता दें कि पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 447 केस और 22 मौतें दर्ज की गई हैं. नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12380 हो गई है. ये तथ्य बताते हैं कि कोविड 19 के विस्तार की गति में धीमापन आया है. मंगलवार को कोरोना के अधिक मरीज मिले थे.


 

भारतीय रिसर्च लैब ने कोरोना से जुड़ी विशेष जानकारी जुटाई.


दिल्ली में भी मिले मात्र 17 केस


कोरोना वायरस के फैलने की गति दिल्ली में भी कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घण्टे में दिल्ली में कोरोना के सिर्फ 17 केस सामने आए हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 32 लोगों की मौत दिल्ली में कोरोना से हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना के कुल 1578 केस हैं.


 

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 3 मई तक सम्पूर्ण लॉक डाउन का ऐलान किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस फैसले का स्वागत किया था. उसकी ओर से कहा गया था कि सही समय पर लॉकडाउन करके भारत ने कोरोना के खिलाफ आधी जंग जीत ली है. अब हमें सामाजिक दूरी का पालन करके पूरी तरह कोविड 19 को परास्त करना है.


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 12 हजार से अधिक केस


स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 12380 मामलों में से 10477 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा, 1488 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 187 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 3398 हो गई है